Railway Station After Terror Threat : कई बार आतंकी धमकी मिलने के बाद भी हरिद्वार प्रशासन जगा नहीं है। आलम ये है कि आतंकियों के टारगेट रहने वाले हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। उधर रेलवे पुलिस के अधिकारी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर रहे है लेकिन स्टेशन का नजारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है।
Railway Station After Terror Threat : रेलवे पुलिस के कई दावे
जहां एक तरफ बीते दिनों जैश ए मोहम्मद की ओर से हरिद्वार के रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। तो वहीं रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे पुलिस के दावे फेल साबित होते हुए दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि स्टेशन पर ठीक से चेकिंग नहीं हो रही है जिसके चलते कोई भी हरिद्वार में एंट्री पा सकता है।
हैरानी की बात ये है कि ये हाल तब है जब अधिकारी स्टेशन पर 24 घंटे मुस्तैदी रहने के सख्त निर्देश दे चुके है। बता दें कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को बीते दिनों आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की ओर से धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें हरिद्वार स्टेशन, ऋषिकेश और चारधाम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
ये भी पढ़ें : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के घर पर हुआ हमला, केजरीवाल ने साधा उपराज्यपाल पर निशाना