Questions Raised On Lathicharge Report : देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज मामले की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है। बेरोजगार संघ और पूर्व सीएम हरीश रावत ने गृह विभाग की चिट्ठी सामने आने के बाद गढ़वाल कमिश्नर की जांच पर सवाल उठाते हुए बड़े अधिकारियों को बचाने का आरोप लगाया है।
Questions Raised On Lathicharge Report : किसके इशारों पर हुई घटना
बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला उत्तराखंड में आग की तरह फैल रहा है। मामले में गढ़वाल कमिश्नर की जांच रिपोर्ट पर हरीश रावत और बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पवार ने कई सवाल उठाए है। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार का कहना है कि इस जांच में घटना से पहले के दिन को लेकर किसकी गलती मानी गई है यह चिट्ठी में स्पष्ट नहीं किया गया है। उधर हरीश रावत ने जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा की शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे 8 फरवरी के आंदोलन को देर रात खत्म करने की पुलिस को ऐसी कौन सी जरूरत पड़ी और किसके इशारे पर यह सब किया गया।
Questions Raised On Lathicharge Report : उन्होंने कहा कि गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को जिन तीन अधिकारियों के तबादले करने के लिए कहा क्या जिम्मेदारी केवल उन्हीं लोगों की थी बल्कि बड़े अधिकारी उन दोनों ही घटनाक्रम के दौरान मौके पर थे। बता दें की गृह विभाग द्वारा पुलिस मुख्यालय को लिखी चिट्ठी में साफ हो गया है कि गढ़वाल कमिश्नर ने अपनी जांच रिपोर्ट में पुलिस के बल प्रयोग को सही ठहराया है लेकिन इस जांच रिपोर्ट को भी सार्वजनिक नहीं किया गया है। ऐसे में चिट्ठी सामने आने के बाद गढ़वाल कमिश्नर की जांच पर सवाल उठने लगे हैं।
ये भी पढ़ें : लालू यादव का बयान, भाजपाई ईडी ने मेरी बेटियों और गर्भवती पुत्रवधू को 15 घंटे तक बैठाकर रखा