Protest In Roorkee : रुड़की में लापता बैंक कर्मी की मौत को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। बीते दिन लापता बैंक कर्मी का शव आसफनगर झाल से बरामद होने के बाद पहले तो परिजनों और ग्रामीणों ने रुड़की सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा किया और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आक्रोशित लोगों ने गंगनहर कोतवाली का घेराव किया।
Protest In Roorkee : बुलानी पड़ी अतिरिक्त पुलिस
लापता बैंक कर्मी का बीते दिन शव आसफनगर से बरामद होने के बाद रुड़की में लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आक्रोशित लोगों ने रुड़की सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा करने के बाद शव को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल ले गए। उधर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद लोगों ने गंगनहर कोतवाली में नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं लोगों के बढ़ते विरोध को देखते हुए पुलिस के हाथ पैर फूल गए और अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी। इस दौरान झबरेड़ा विधायक भी लोगों के विरोध प्रदर्शन में डटे रहे।
बता दे कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एसबीआई बैंक कर्मचारी विक्रम सिंह सैनी बीते दिन लापता हो गए थे और कर्मचारी का शव मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर झाल से बरामद हुआ। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद गंगनहर कोतवाली में लाकर पुलिस की टेबल पर रख आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
ये भी पढ़ें : 16 अप्रैल को पिथौरागढ़ आएंगे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विजन वाइब्रेंट विलेज योजना को बढ़ाएंगे आगे