People Surrendered Ration Cards In Jaspur : जसपुर में सरकार की ओर से अपात्र राशन कार्डधारकों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के आदेश के बाद अपात्र लोग बड़ी संख्या में कार्ड जमा कराने के लिए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय पहुंच रहे है। अब तक 1369 राशन कार्ड धारकों ने अपने कार्ड सरेंडर कर दिए है।
People Surrendered Ration Cards In Jaspur : कार्ड समर्पित करने की अंतिम तिथि 31 मई
प्रदेश भर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत सफेद कार्ड और लाल कार्ड धारकों की जांच की जा रही है जिसके तहत जसपुर में भी शासन और जिलाधिकारी के आदेशों के बाद खाद्य विभाग ने कार्ड धारकों की जांच शुरू कर दी है। जसपुर खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि राशनकार्ड समर्पण के लिए शासन और जिलाधिकारी के आदेश जारी हुए है जिसके बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय जसपुर में प्राथमिक परिवार के 943 कार्ड अंत्योदय अन्य योजना के 38 कार्ड और राज्य खाद्य योजना के 388 राशनकार्ड कुल 1369 राशनकार्ड लोगों द्वारा समर्पित कर दिए गए है।
उन्होंने कहा कि राशनकार्ड को समर्पण करने के लिए अंतिम तारीख 31 मई है उसके बाद जो भी राशनकार्ड समर्पण के लिए आएगा या जांच में जो भी अपात्र पाया गया उसके खिलाफ राष्टीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजिकृत कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें : यूनिफॉर्म सिविल कोड पर धामी सरकार का बड़ा फैसला, ड्राफ्टिंग कमेटी की गठित