Pauri Bus Accident : उत्तराखंड के पौड़ी में मंगलवार को शादी की खुशियां मातम में बदल गई। जहां बारातियों से भरी एक बस सड़क से नयार नदी में गिर गई। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 21 लोगों को बचाया गया है। उधर हादसे पर राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। पीएम का कहना है कि इस दुख की घड़ी में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।
Pauri Bus Accident : मातम में बदली शादी की खुशियां
पौड़ी के बीरोंखाल इलाके में 46 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस और SDRF ने बचाव अभियान चलाकर 21 लोगों सुरक्षित बाहर निकाला है और घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि धूमाकोट के बीरोंखल क्षेत्र में हुए बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है और 21 लोगों को बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि बस में 46 से 50 लोगों के सवार थे।
बता दें कि बारातियों से भरी बस लालढांग हरिद्वार से कांडा तल्ला जा रही थी कि अचानक पौड़ी के सिमड़ी गांव के पास रिखणीखाल-बीरोंखल मार्ग पर बस का पट्टा टूट गया। जैसे ही पट्टा टूटा चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और देखते ही देखते बस खाई में जा गिरी। उधर हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में SDRF की टीम को भी लगाया गया। वहीं हादसे की खबर लगते ही सीएम धामी भी एक्टिव हो गए और उन्होंने कमान संभालते हुए एसडीआरएफ को तत्काल लोगों को बचाने के अभियान में जुटने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा 2 में हुआ एवलॉन्च, अब तक 7 शव हुए बरामद