Patwari Trust District Administration Security : रूद्रप्रयाग जिले में वर्षों से डीएम से लेकर एसपी और तमाम बड़े अधिकारियों को अजीबोगरीब समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। जिन डीएम और एसपी के भरोसे पूरे जिले की सुरक्षा है वहीं सुरक्षा के लिए एक पटवारी पर निर्भर है।
Patwari Trust District Administration Security :
नहीं किया गया रेगुलर पुलिस को ट्रांस्फर :
जी हां ऐसा ही कुछ है रूद्रप्रयाग जिले में जहां जिला मुख्यालय के डीएम कार्यालय और आवास, एसपी आवास, विकास भवन समेत तमाम जिला स्तरीय विभाग आज भी राजस्व क्षेत्र में आते है। जहां पूरा सुरक्षा का जिम्मा मात्र एक पटवारी पर ही निर्भर है ऐसे में जिला मुख्यालय के सरकारी कार्यालयों में अगर कोई भी घटना घटित होती है य डीएम य एसपी के साथ कोई घटना घटती है तो उन्हें इसकी शिकायत पुलिस थाने में नहीं बल्कि पटवारी के पास करनी होती है।
Patwari Trust District Administration Security : बता दें कि राज्य निर्माण के वर्षों बीत जाने के बाद और रूद्रप्रयाग जिले के गठन के दो दशक बाद भी जिला मुख्यालय के क्षेत्र को रेगुलर पुलिस को ट्रांस्फर नहीं किया गया है। हांलाकि पुलिस विभाग द्वारा इसे लेकर कई बार प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। पूरे मामले में एसपी का कहना है कि लोगों की दिक्कतों को देखते हुए जल्द ही इस क्षेत्र को रेगूलर पुलिस के क्षेत्र में सम्मलित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी का बड़ा ऐलान, कहा- पीएम मोदी के 13 ड्रीम प्रोजेक्ट की हर महीने 2 बार होगी समीक्षा