Paramhans Acharya Statement On Minister : बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद सियासत गरमा गई है। मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर अयोध्या के महंत जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने आपत्ति जताते हुए उनकी जीभ काटने पर 10 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया है।
Paramhans Acharya Statement On Minister : माफी मांगनी चाहिए
रामचरितमानस को लेकर दिए गए बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान के बाद अयोध्या के महंत जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कड़ी आपत्ति जताई है। महंत जगद्गुरु ने ऐलान करते हुए कहा कि जो बिहार के शिक्षा मंत्री की जीभ काटेगा उसको वह 10 करोड़ रुपये का इनाम देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मंत्री के इस बयान से पूरा देश आहत है और सभी सनातनियों का अपमान किया गया है उन्हें माफी मांगी चाहिए है।
उन्होंंने कहा कि वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं और साथ ही 1 हफ्ते में अंदर उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करने की भी डिमांड रखते हैं। बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि यह दलितों और पिछड़ों को पढ़ाई से रोकती है।
ये भी पढ़ें : कम मुआवजे को लेकर बढ़ा जोशमीठ आपदा प्रभावितों का आक्रोश, धरने पर बैठे हरीश रावत