Paper Leaked In Rajasthan : राजस्थान में भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में एक बार फिर परीक्षा से पहले एक और भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। वही राजस्थान सरकार ने एक्शन मोड में आते हुए पेपर लीक के बाद भर्ती परीक्षा का एग्जाम रद्द कर दिया है। उधर परीक्षा रद्द होने से एग्जाम देने पहुंचे अभ्यार्थी टेंशन में है।
Paper Leaked In Rajasthan : आज होनी थी परीक्षा
राजस्थान में आज सेकंड ग्रेड अध्यापकों की भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी पूरी हो चुकी थी। वहीं परीक्षा शुरू होने से ठीक एंड वक्त पर परीक्षा रद्द कर दी गई। बताया जा रहा है की राजस्थान सरकार ने पेपर लीक होने के बाद भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले ही रद्द कर दिया है। वही सूबे के साथ ही दूर दराज से आए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र एग्जाम देने पहुंचे थे। इतना ही नहीं अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में एंट्री दे दी गई थी। अभ्यार्थी पेपर बांटने और परीक्षा शुरू होने का इंतजार कर ही रहे थे कि उन्हें परीक्षा रद्द होने की जानकारी मिली।
बता दें कि आज राजस्थान में सेकंड ग्रेड अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा होनी थी। लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो गया और सोशल मीडिया में सरकुलेट होने लगा। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने आनन-फानन में परीक्षा शुरू होने से पहले ही रद्द करने का ऐलान कर दिया।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस पर गरजी बीजेपी, कहा—मिली तुष्टिकरण की सजा