New Route Plan For Haridwar Highway : हरिद्वार हाईवे पर 20 जुलाई से सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित हो जाएंगे जबकि 14 से 20 जुलाई तक सुबह पांच बजे से 11 बजे तक भारी वाहनों की भी हाईवे में एंट्री नहीं होगी। कांवड़ यात्रा को देखते हुए यातायात पुलिस ने गुरूवार को नया यातायात प्लान जारी किया है।
New Route Plan For Haridwar Highway :
हरिद्वार जानें से पहले पढ़े ये नियम :
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने नया रूट प्लान जारी किया है। जिसके मुताबिक दिल्ली से देहरादून—ऋषिकेश जाने वाले सभी वाहनों को रामपुर तिराहे से देवबंद से गागलहेड़ी होते हुए छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून और ऋषिकेश के लिए भेजा जाएगा और हरिद्वार सीमा में प्रवेश कर चुके दिल्ली से देहरादून—ऋषिकेश जाने वाले को कोवली से एनएच 344 से भगवानपुर से छुटमलपुर, मंडावर, बिहारीगढ़ से देहरादून और ऋषिकेश की तरफ से जानें की अनुमति मिलेगी।
New Route Plan For Haridwar Highway : इसके साथ ही 17 जुलाई से 20—21 जुलाई की रात तक दिल्ली—मेरठ, मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन मुजफ्फरनगर से मंगलौर, नगला इमरती से सर्विस लेन से डायवर्ट कर लंढौरा, सुल्तानपुर, लक्सर, फेरुपुर, जगजीतपुर बैरागी कैंप पार्किंग के लिए डायवर्ट होंगे। बता दें कि 14 जुलाई से 20 जुलाई तक भारी वाहनों की एंट्री सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। सभी प्रकार के भारी वाहनों का जनपद में 20 जुलाई से 27 जुलाई तक आवागमन पूरी तरह से बैन रहेगा।
ये भी पढ़ें : खेल मंत्री रेखा आर्य ने की खेल विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश