Narendra Giri Suicide Case : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में शिकायतकर्ताओं द्वारा एफआईआर वापस लेने की अर्जी पर हरिद्वार में महंत रवींद्र पुरी ने कड़ी आपत्ति जताई है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि पुलिस और सीबीआई की जांच के बीच एफआईआर वापस लेने की बात उनके गले नहीं उतर रही है।
Narendra Giri Suicide Case : कोई साजिश है-रवींद्र
महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि इसमें जरूर कोई साजिश है वे प्रयागराज में शिकायत वापस लेने की अर्जी लगाने वाले अमर गिरी और पवन महाराज को अखाड़े से निष्कासित करेंगे। बता दें कि सितंबर 2021 में महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत हुई थी।
जिसमें नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरि पर उन्हें ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। मामले में अखाड़े के ब्रह्मचारी अमर गिरी और पवन महाराज द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
ये भी पढ़ें : खटीमा पहुंचे सीएम धामी, हर घर तिरंगा अभियान में हुए शामिल