MOU Between Goa-Uttarakhand : पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए गोवा और उत्तराखंड पर्यटन विभाग के बीच करार हुआ है। जिसके तहत दोनों राज्य पर्यटन बढ़ाने में एक-दूसरे की मदद करेंगे। दोनों राज्यों के बीच हुए इस करार को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा देने को 100 नए डेस्टिनेशन तलाशे जा रहे हैं। इन स्थानों पर पर्यटन सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना का प्रयास किया जाएगा।
सीएम धामी ने ये भी कहा कि उत्तराखंड व गोवा का पर्यटन विविधताओं से भरा है। दोनों एक-दूसरे की संस्कृति और पर्यटन से जुड़ी जानकारियां साझा करेंगे। सीएम धामी ने उम्मीद जताई कि एमओयू के बाद गोवा आने वाले पर्यटक, बड़ी संख्या में उत्तराखंड का भी रुख करेंगे। इन बढ़ती संभावनाओं के लिए उत्तराखंड भी खुद को तैयार कर रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पर्यटन के लिहाज से ऐसे 100 नए डेस्टिनेशन चिह्नित किए जा रहे हैं, जहां होटल कारोबार बढ़ सके।
MOU Between Goa-Uttarakhand :
MOU Between Goa-Uttarakhand : गोवा पर्यटन मंत्री ने एमओयू को बताया ऐतिहासिक
वही दूसरी तरफ गोवा के पर्यटन मंत्री खौंटे ने एमओयू को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस से दोनों राज्यों के पर्यटन क्षेत्र में इजाफा होगा। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि गोवा सरकार ट्रेड, टेक्नोलॉजी व टूरिज्म के विजन पर काम कर रही है। दोनों राज्य आपसी समन्वय के साथ अपने क्षेत्रों में पर्यटन बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज गोवा सन, सेंड एवं सी के सिद्धांत से आगे बढ़ते हुए साहसिक, ईको, अध्यात्म, वेलनेस और हेरिटेज टूरिज्म जैसे क्षेत्रों पर काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें : हरीश रावत का बयान, भारत को पाकिस्तान के रास्ते पर धकेल रही बीजेपी