Mdda Seized Illegal Construction : उत्तराखंड के मसूरी में प्रशासन की लाख चेतावनी के बाद भी लोग अवैध निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण करने वाले लोगों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। एमडीडीए ने अवैध निर्माण को सीज करते हुए लोगों को सख्त चेतावनी दी है।
Mdda Seized Illegal Construction : निर्माण सीज
MDDA ने मसूरी में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है और इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। एमडीडीए के संयुक्त सचिव एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी के निर्देश के बाद मसूरी झड़ी पानी रोड पर भट्टा स्टेट में अवैध निर्माण को सीज किया गया।
अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता का कहना है की मसूरी में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा की नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : भारत की धरती पर आए 12 नए चीते, मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन