Manik Bhattacharya Arrested : ED ने पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने भट्टाचार्य को पूछताछ के लिए तलब किया था।
Manik Bhattacharya Arrested : 22 जुलाई को पड़े थे छापे
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में ED ने कार्यवाई करते हुए तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 22 जुलाई को माणिक भट्टाचार्य के आवासीय परिसर में छापेमारी हुई थी। उधर वर्तमान उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी ED की गिरफ्त में है जिनसे लगातार पूछताछ जारी है।
बीते दिनों ED ने मुखर्जी के पश्चिम कोलकाता के आवास से 20 करोड़ रुपए की नकदी और कई जेवरात बरामद किए थे जिनके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई।
ये भी पढ़ें : आरएसएस के महासचिव का बड़ा बयान, कहा—जातिवाद छोड़कर राष्ट्र निर्माण में करें योगदान