Management For Kanwar Yatra : उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है और इसके मद्देनजर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। धर्म नगरी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्ट के साथ ही कुछ नियम लागू किए गए हैं।
Management For Kanwar Yatra :
रहेगा रूट डायवर्ट :
आगामी 14 से 27 जुलाई तक होने वाली कावड़ यात्रा के लिए बिना पहचान पत्र के हरिद्वार में होटल या धर्मशाला में कमरा नहीं मिल पाएगा। इसके अलावा हरिद्वार की ताकत है दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि किसी भी विवाद और अव्यवस्था होने पर तुरंत सूचित किया जाए। वहीं रूट डायवर्ट की बात करें तो हरिद्वार में 14 जुलाई से रूट डायवर्ट लागू कर दिया जाएगा। एसपी ट्रैफिक हिमांशु वर्मा का कहना है दिल्ली से देहरादून और ऋषिकेश जाने वाले सभी मार्गों को रामपुर तिराहे से गागलहेड़ी होते हुए छुटमलपुर से देहरादून भेजा जाएगा।
Management For Kanwar Yatra : इसके अलावा दिल्ली मुजफ्फरपुर और मेरठ से हरिद्वार आने वाले वाहनों को नगला इमरती से डायवर्ट करते हुए लक्सर सुल्तानपुर होते हुए डायवर्ट किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि कावड़ मेला व्यवस्थित रुप से चले इसके लिए दूसरे जिलों और राज्यों से आने वाले श्रद्धालु अपने क्षेत्र के थाने में लिखित जानकारी देकर यात्रा शुरू करें। इसके लिए भी अधिकारियों को सुझाव दिये गए हैं।
ये भी पढ़ें : फिर महंगी हुई रसोई गैस , घरेलू एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम