Man Attacked Premchand Aggarwal : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर एक युवक ने हमला कर दिया। युवक पर आरोप है कि उसने सरकारी वाहन रोककर प्रेमचंद अग्रवाल से गाली-गलौज और हाथापाई करते हुए सुरक्षाकर्मियों की वर्दी तक फाड़ दी।
Man Attacked Premchand Aggarwal : गाली गलौज और हाथापाई
ऋषिकेश में नेशनल हाईवे से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर एक युवक की कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि मंत्री सहित सुरक्षाकर्मियों ने युवक को बुरी तरह पीट दिया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि जब भरत मंदिर कार्यक्रम के लिए जा रहे थे कि बीच रास्ते में जाम लग गया इस दौरान उनकी गाड़ी वहां से निकलने लगी तो शिवाजी नगर के रहने वाले सुरेंद्र सिंह नेगी ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी।
सुरक्षाकर्मियों ने उस युवक को समझाने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने मंत्री का कुर्ता फाड़ दिया। इतना ही नहीं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने युवक पर खुलेआम उनसे और सुरक्षाकर्मियों से गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें : मनरेगा बजट में कटौती को लेकर यशपाल आर्य ने सरकार को घेरा, कमजोर किया जा रहा कानून