Kamal Patel Statement On Kamalnath : मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गुलशन ग्रोवर की तरह दिखते हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को फिल्मों में विलेन गुलशन ग्रोवर के रोल दिए जाने चाहिए।
Kamal Patel Statement On Kamalnath : परिवार डकार गया पैसा
एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल का विवादित बयान सामने आया है। कमल पटेल का कहना है कि पूर्व सीएम कमलनाथ चेहरे से विलेन दिखते हैं और उन्हें फिल्मों में विलेन गुलशन ग्रोवर के रोल दिए जाने चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ ने आइफा अवॉर्ड करवाया तो मुंबई से हीरो हीरोइन बुलवाए जहां उन्होंने कई लोगों के कमर में हाथ डाला तो कई को घूर कर भी देखा।
इससे साफ जाहिर होता है की कमलनाथ को विलेन ग्रोवर का रोल कर सकते हैं। उन्होंने कहा की प्रदेश में खलनायक की भूमिका में कमलनाथ है जबकि नायक शिवराज है और कमलनाथ के साथ ही उनके परिवार ने विकास का पैसा डकार दिया है।
ये भी पढ़ें : ट्विटर यूज़र्स के फ्री ब्लू टिक वालों को बड़ा झटका , एलन मस्क ने किया ये ऐलान