Kailash Sharma Statement On Congress : चंपावत उपचुनाव में हुई कांग्रेस की करारी हार के बाद भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। कैलाश शर्मा का कहना है कि विधानसभा चुनाव और फिर उपचुनाव में हुई कांग्रेस की हार से ये साबित हो गया है कि उत्तराखंड में कांग्रेस समापन की ओर है। उन्होंने कहा कि चंपावत उपचुनाव को लेकर कांग्रेस बिल्कुल भी गंभीर नहीं थी यदी पार्टी गंभीर होती तो उसे अपने पूर्व प्रत्याशी को ही मैदान में उतारना था न कि नए उम्मीदवार को।
Kailash Sharma Statement On Congress : उत्तराखंड में समापन की ओर कांग्रेस—कैलाश
अल्मोड़ा दौरे के दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व चंपावत उपचुनाव के प्रभारी रहे कैलाश शर्मा ने कांग्रेस को आढ़े हाथों लेते हुए उनपर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश के साथ ही उत्तराखंड में भी कांग्रेस समापन की ओर है। चंपावत उपचुनाव में भी कांग्रेस कहीं नज़र आई और न ही पार्टी के नेता कहीं भी दिखाई दिए।
Kailash Sharma Statement On Congress : उन्होंने कहा कि इससे ये जाहिर होता है कि कांग्रेस उपचुनाव को लेकर कतई भी सिरियस नहीं थी। अगर पार्टी थोड़ा भी गंभीर होती तो उन्हें अपने पूर्व के प्रत्याशी को ही मैदान में उतारना चाहिए था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस के नेताओं को काम करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें : आनंद रावत ने की धामी की तुलना धोनी से, बताया—’धाकड़ धामी की धमक ने धड़काई धुरंधरों की धमनियां’