Jal Jeevan Survey Report : जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों के मामले में उत्तराखंड के पांच जिलों ने भले ही बाजी मारी हो लेकिन दो जिलों के खराब प्रदर्शन ने प्रदेश को निराश भी किया है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने सभी प्रदेशों की अक्तूबर की रैंकिंग जारी करते हुए टॉप और लोअर रैंक दी है।
Jal Jeevan Survey Report : केंद्र ने जारी की रैंकिंग
उत्तराखंड के पांच जिले जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों के मामले में देश के टॉप 127 जिलों में आए है। लेकिन हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर का प्रदर्शन खराब रहा है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने सभी प्रदेशों की अक्तूबर की रैंकिंग जारी की है जिसमें प्रदेश के हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर का प्रदर्शन खराब रहा है लेकिन पांच जिले देश के टॉप 127 जिलों में शामिल हो गए है। बता दें कि जल जीवन मिशन के कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए जल शक्ति मंत्रालय ने जल सर्वेक्षण की शुरुआत की है।
इस सर्वेक्षण में उत्तराखंड का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर दिख रहा है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने जो रैंक जारी की है उसमें पांच जिले ऐसे है जिन्होंने 75 से 100 प्रतिशत कवरेज की हाई अचीवर श्रेणी देश में टॉप 127 में स्थान पाया है। जबकि छह जिले को 50 से 75 प्रतिशत कवरेज की अचीवर श्रेणी में स्थान मिला है और दो जिले को 25 से 50 प्रतिशत कवरेज की परफॉर्मर श्रेणी में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने उड़ाई उद्योगपतियों की नींद, कई ठिकानों पर पड़ी रेड