Inspection Of Arrangements Of Chardham Yatra : उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु आ रहे है। ऐसे में शासन से लेकर प्रशासन तक तीर्थयात्रियों की सौहलियत के लिए व्यापक इंतजाम करने में जुटा हुआ है।
इसी क्रम में आज ऋषिकेश में चारधाम यात्रा की विभिन्न व्यवस्थाओं का देहरादून जिलाधिकारी डॉ.आर राजेश कुमार और डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को बस स्टैंड पर वाटर कूलर बढ़ाए जाने के साथ ही मोबाइल टॉयलेट लगाने के निर्देश दिए।
Inspection Of Arrangements Of Chardham Yatra :
वाटर कूलर की बढ़ाई जाए संख्या—डीएम
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों को बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था और कार्मिक बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए। बता दें कि इससे पहले जिलाधिकारी ने नटराज चौक पर यात्रियों के ठहरने के लिए बनाए गए यात्री विश्राम गृह का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों को पेयजल भी वितरित किए। इसके साथ ही डीएम और डीआईजी ने धर्मशाला समेत टोकन वितरण के लिए बनाए गए स्थल भरत मंदिर इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया।
Inspection Of Arrangements Of Chardham Yatra : इस मौके पर उन्होंने यात्रियों की समस्याओं को सुनते हुए यात्रियों को जल्द रजिस्ट्रेशन कराकर यात्रा के लिए रवाना करने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा उन्होंने राजकीय चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया और वहां परिसर में ठहराए गए यात्रियों से बातचीत करते हुए यात्रियों की समस्या के निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर बजाने वालों की अब खैर नहीं, कार्यवाही की तैयारी