Illegal Private Hospitals : अब राज्य में निजी अस्पतालों की मनमानी नहीं चल पाएगी। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेते हुए अवैध निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
इसके लिए प्रदेशभर में अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों, क्लीनिकों, नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा जिसके बाद कार्रवाई अमल में जाई जाएगी।
Illegal Private Hospitals :
जांच अभियान के बाद होगी कार्रवाई :
सरकार ने प्रदेश में अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों, क्लीनिकों, नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को जांच अभियान चलाने के निर्देश दे दिए है। स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि प्रदेश में निजी अस्पतालों और निजी ऑपरेटरों द्वारा संचालित एम्बुलेंस की मनमानी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Illegal Private Hospitals : उन्होंने कहा कि राज्य में 50 और इससे कम बेड क्षमता वाले अस्पतालों को क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट की परिधि से बाहर रखने के लिए कैबिनेट में शीघ्र संशोधन प्रस्ताव भी लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए ये गंभीर आरोप