High Court Time For Madan Kaushik : उत्तराखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल नैनीताल हाईकोर्ट ने हरिद्वार में पुस्तकालय निर्माण में घोटाले के आरोप पर उनसे 4 हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है।
हाईकोर्ट में हरिद्वार में हुए पुस्तकालय घोटाले में जनहित याचिका पर सुनवाई की गई। यह घोटाला साल 2010 में हुआ था जिस पर न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति आर सी खुल्बे की खंडपीठ ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को 4 हफ्ते में जवाब देने के लिए कहा है।
High Court Time For Madan Kaushik :
नहीं हुआ निर्माण :
देहरादून निवासी सच्चिदानंद डबराल द्वारा ने हाईकोट में जनहित याचिका दायर की है और सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता ने कहा कि सरकार ने कहा कि पुस्तकालय का भूमि पूजन से लेकर उद्घाटन किया गया। लेकिन हरिद्वार में इसका संचालन अभी तक नहीं हुआ है। इसके साथ ही कहा कि इसके लिए मदन कौशिक ने विधायक निधि से लगभग डेढ़ करोड़ की लागत दिखाकर 16 पुस्तकालय बनाने का पैसा आवंटित किया था।
High Court Time For Madan Kaushik : लेकिन आज तक इसका निर्माण नहीं हुआ है ऐसे में पुस्तकालय घोटाले की सीबीआई जांच करवाई जाए। वहीं पूरे मामले को सुनने के बाद कोर्ट ने मदन कौशिक से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।
ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान, कहा—एनएच 74 घोटाले में सफेदपोश नेताओं की मिलीभगत