Health Minister Took Dengue Meeting : हरिद्वार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के सभागार में डेंगू के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से वर्ष 2010 से लेकर अब तक जनपद में किस वर्ष डेंगू के कितने मामले सामने आए और कौन से ऐसे क्षेत्र है जहां पर हर वर्ष अन्य क्षेत्रों के मुकाबले ज्यादा मामले सामने आते है उनके सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए।
Health Minister Took Dengue Meeting : डेंगू के प्रति सतर्क रहें-धन सिंह
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हरिद्वार में रोशनाबाद स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार में डेंगू के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक ली। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से डेंगू रोधी कार्य योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई और डेंगू की रोकथाम के लिए, आगामी महीनों के लिए विभागीय स्तर पर जो तैयारी की जा रही है के सम्बन्ध में भी विस्तार से बताया गया।
धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से वर्ष 2010 से लेकर अब तक जनपद में किस वर्ष डेंगू के कितने मामले सामने आए और कौन से ऐसे क्षेत्र है जहां पर हर वर्ष अन्य क्षेत्रों के मुकाबले ज्यादा मामले सामने आते है के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जहां पर डेंगू का प्रकोप ज्यादा होता है ऐसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी माह-अगस्त से लेकर नवम्बर तक हमें डेंगू के प्रति विशेष सतर्क रहना होगा।
ये भी पढ़ें : बागेश्वर में छात्राओं के बेहोश होने के मामले ने पकड़ा तूल, स्वास्थ्य विभाग ने बताई ये वजह