Harda’s Entry After Harak Singh : उत्तराखंड की सियासत में इन दिनों हरिद्वार छाया हुआ है। जहां एक दिन पहले ही हरिद्वार लोकसभा से सियासी जमीन टटोलकर लौटे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बाद अचानक बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी हरिद्वार में एंट्री कर तामपान को दोगुना कर दिया है। मौका था फेरूपुर में अचानक हरीश रावत के स्वागत कार्यक्रम का। इस दौरान हरीश रावत ने ग्रामीणों की जमकर तारीफ करते हुए सुर्खियां बटौरी।
Harda’s Entry After Harak Singh :
हरक जता चुके है ये इच्छा :
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हरिद्वार पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से चुुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके है। इस दौरान हरक सिंह रावत ने कांग्रेस की कई नेताओं की टोली लेकर वहां से हरीश रावत को घेरने के लिए बिसात बिछाने का भी काम किया है ताकि हरक हरिद्वार से लोकसभा सांसद बनकर अपनी सक्रिय राजनीति फिर से शुरू कर सकें लेकिन फिर क्या था अगले ही दिन आनन—फानन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Harda’s Entry After Harak Singh : इस मौके पर हरीश रावत ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री के इशारे पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पंचायत चुनाव के परिसीमन और आरक्षण में बड़ा खेल खेला गया है और इन सबसे कांग्रेस के कई लोग चुनाव लड़ने से वंचित रह गए। इसके साथ ही हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के लोगों को पंचायत चुनाव में जीताने की अपील की है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड को जल्द मिलेंगे 18 आईएएस अधिकारी, 15 जुलाई को बुलाई डीपीसी