Gujarat Assembly Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान कराने का फैसला लिया है जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे।
Gujarat Assembly Election 2022 : 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे
ECI ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का कहना है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 182 सीटों पर 4.9 करोड़ से अधिक वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए 51,000 से अधिक मतदान केंद्र निर्धारित है जिनमें 34,000 से अधिक ग्रामीण इलाकों में है।
उन्होंने कहा कि 89 सीटों के लिए मतदान 1 दिसंबर को जबकि 93 सीटों के लिए वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे भी हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को ही आएंगे।
ये भी पढ़ें : शिक्षा विभाग का नया कारनामा, नियमावली बनने से पहले ही हो गई शिक्षकों और कर्मचारियों की तैनाती