Govt Degree College In Ashram : हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में विधानसभा चुनावों से पहले खोला गया सरकारी डिग्री कॉलेज एक आश्रम के पांच कमरों में चल रहा है। चुनावों से पहले आनन—फानन में डिग्री कॉलेज का शासनादेश तो जारी कर दिया गया था लेकिन आज तक डिग्री कॉलेज के नाम पर कहीं पर जमीन तक चिन्हित नहीं हुई है।
Govt Degree College In Ashram :
चुनाव से पहले शासनादेश हुआ था जारी :
हरिद्वार के भीमगोडा क्षेत्र में बेहद संकरी गली के अंदर बने मोहनानंद आश्रम में राजकीय डिग्री कॉलेज चल रहा है। डिग्री कॉलेज में बीए, बीकॉम और बीएससी के लिए एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन इस कॉलेज की हालत इतनी खस्ता है कि कॉलेज के पास अपनी बिल्डिंग तक नहीं है। कॉलेज आश्रम के पांच कमरों में चल रहा है। जिनमें से दो कमरे लाइब्रेरी और स्टाफ रूम के हैं बाकी तीन कमरों में बैठ कर 75 छात्र पढ़ते हैं। इतना ही नहीं कॉलेज में सृजित शिक्षकों के पद भी आधे खाली पड़े हुए हैं।
Govt Degree College In Ashram :
उच्च शिक्षा मंत्री कर रहे बड़े दावे :
डिग्री कॉलेज को अभी तक बिल्डिंग तो दूर उसके नाम पर जमीन का भी अता पता नहीं है। लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री जरूर बड़े दावे कर रहे है। मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि बीए, बीकॉम और बीएससी की शिक्षा देने वाला यह पहला डिग्री कॉलेज है और जैसे ही जमीन उपलब्ध होगी कॉलेज की भव्य इमारत बनाई जाएगी। उधर सरकार के दावे और जमीनी हकीकत हमेशा की तरह जुदा दिख रहे है।
Govt Degree College In Ashram : लंबे समय से इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की मांग चली आ रही थी चुनावों के समय डिग्री कॉलेज की मांग को मुद्दा बनाते देख बिना जमीन चिन्हित किए आनन—फानन में डिग्री कॉलेज तो खोला गया। लेकिन मूलभूत संसाधनों के अभाव में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
ये भी पढ़ें : हरीश रावत का बयान, बीजेपी पर लगाया कांग्रेस की लीडरशिप तोड़ने का आरोप