Arvind Kejriwal Hug Satyendar Jain : दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल में भर्ती पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की। सीएम केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को गले लगाते हुए उन्हें अपना हीरो और बहादुर शख्स बताया। ट्विटर पर केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन से मुलाकात की तस्वीर भी साझा की।
Arvind Kejriwal Hug Satyendar Jain : तस्वीर की साझा
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के करीब एक साल बाद अस्पताल में केजरीवाल और सत्येंद्र जैन की ये पहली मुलाकात थी। सत्येंद्र जैन से मिलकर खुश हुए केजरीवाल ने उन्हें गले लगाते हुए कहा कि वह उनके हीरो और बहादुर शख्स है। इतना ही नहीं केजरीवाल ने ट्विटर पर अपनी मुलाकात की तस्वीर भी साझा की।
बता दें कि दिल्ली सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर आने की वजह से गिर गए थे जिसके बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें : रूड़की स्थित एक गोदाम में लगी भीषण आग, गोदाम में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक