Girl Stunt On Bike : युवा पीढ़ी ट्रेंड में बने रहने के लिए और सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में देहरादून की सड़कों पर एक लड़की चलती बाइक पर डांस करती हुई नजर आई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए लड़की का चालन कर सख्त हिदायत दी।
Girl Stunt On Bike : भाई बहन का चालन
रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोडा सरोली थानो रोड पर पुलिस ने चलती बाइक पर लड़की के डांस करने पर चालान की कार्रवाई की है और उसके भाई को वीडियो बनाने पर दोनों को यातायात पुलिस ने कार्यालय बुलाकर काउंसलिंग कराई जिसके बाद दोनों ने माफी मांगी।
एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे का कहना है कि यातायात पुलिस पिछले साल से ऐसे वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और चालकों से अपील की जा रही है कि अपने जीवन को इस प्रकार के वीडियो और रील्स बनाने के चक्कर में जोखिम में ना डालें लेकिन कई युवा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं जिन पर पुलिस सख्त एक्शन ले रही है।
ये भी पढ़ें : जेईई एडवांस परीक्षा में धांधली, व्हाट्सएप से छात्रों ने की सामूहिक नकल