Female Officer Arrest Her Own Fiancee : असम से एक अजब गजब मामला सामने आया है जहां एक महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने ही मंगेतर को शादी से पहले धोखाधड़ी के आरोप में अरेस्ट किया है। मंगेतर पर आरोप है कि वह गलत पहचान बता कर शादी करना चाहता था उसने पहले भी कई बार नकली पहचान से शादी की बात पर ठगी करी है।
Female Officer Arrest Her Own Fiancee :
मंगेतर को गिरफ्तार :
दरअसल इस पूरे मामले की जांच महिला से सब इंस्पेक्टर ही कर रही थी और जांच के दौरान मंगेतर को दोषी पाए जाने पर महिला अफसर ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और पुलिस विरासत के लिए भेजा गया है। असम के गांव जिले में महिला सब इंस्पेक्टर जोनमणि राभा ने अपनी मंगेतर को नकली पहचान के जरिए शादी और ठगी करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपी की तरफ से फर्जी आईडी प्रूफ नकली दस्तावेज कई मोबाइल फोन चेक बुक लैपटॉप और फर्जी मुहरें बरामद की गई हैं।
Female Officer Arrest Her Own Fiancee : इस पूरे मामले पर महिला अफसर का कहना है कि इस गिरफ्तारी के जरिए में सभी को संदेश देना चाहती हो कि गलत गलत होता है और चाहे कोई भी हो के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए फिर चाहे वह आपके परिवार से ही क्यों ना हो।
ये भी पढ़ें : BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा बयान—केरल को बताया इस्लामिक आतंकियों का ब्रीडिंग सेंटर