Garjia Zone Closed : रामनगर में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अधिकारियों की मनमानी का नया मामला सामने आया है। जहां कॉर्बेट में बने गर्जिया जोन को एनटीसीए की अनुमति के बिना ही शुरू कर दिया गया था लेकिन राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण की अनुमति के बिना संचालित करने पर अब गर्जिया जोन को बंद कर दिया गया है।
Garjia Zone Closed : मामले में हुई कार्रवाई
कॉर्बेट में अधिकारियों के मनमाने ढंग से कालागढ़ में अवैध कटान और अवैध निर्माण कार्य कराने के मामले सामने आने के बाद अब गर्जिया जोन का मामला सुर्खियों में आ गया है। बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी दो साल बाद पार्क अधिकारियों को मिलने के बाद पार्क को तत्काल बंद करने की कार्रवाई की गई है। जिसके बाद जोन में 57 नेचर गाईड और जोन से जुड़े 300 से अधिक जिप्सी चालक और होटल व्यवसाइयों पर रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।
Garjia Zone Closed : पार्क निदेशक डॉ धीरज पांडे का कहना है कि कॉर्बेट में पर्यटन जोन खोलने के लिए राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण की अनुमति लेनी जरूरी होती है। बिना अनुमति के कॉर्बेट में कोई भी पर्यटन जोन खुल ही नहीं सकता है ऐसे में कागजों में गर्जिया जोन की अनुमति है ही नहीं जिसके बाद जोन में पर्यटन गतिविधियों पर तत्काल रोक लगा दी गई है।