Food Minister Rekha Arya Got Angry : खाद्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यवस्थाओं को देखकर खाद्य मंत्री रेखा आर्या नाराज हुईं और बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी को जमकर फटकार लगाई।
Food Minister Rekha Arya Got Angry :
व्यवस्थाओं से नाखुश मंत्री :
दरअसल नई टिहरी में खाद्य विभाग द्वारा आयोजित लाभार्थियों को सुविधाजनक राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम में खाद्य मंत्री रेखा आर्या बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं और उन्होंने लाभार्थियों को नवीन सुविधाजनक(पी.वी.सी.) कार्ड और उज्ज्वला योजनांतर्गत निःशुल्क गैस का वितरण किया सथ् ही कहा कि उज्ज्वला योजना से ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छ ईंधन,बेहतर जीवन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 143979 राशनकार्ड प्रचलित है जिसमे से 84279 राशकार्डो को वितरित किया जा चुका है।
Food Minister Rekha Arya Got Angry :
लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में ही रेखा आर्या व्यवस्थाओं से नाखुश दिखीं। जिसपर उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कोई समीक्षा बैठक नहीं आहूत की जा रही है। जिसे की हम बंद कमरे में कर रहे हैं।
Food Minister Rekha Arya Got Angry : यह आम जनता के लिए कार्यक्रम है तो इस कार्यक्रम से आम व्यक्ति को लाभ पहुंचना है। ऐसे में इस कार्यक्रम को किसी अन्य जगह पर किया जाना उचित रहता। खाद्य मंत्री ने जिलापूर्ति अधिकारी को आगे से इस तरह की घटना को दोबारा ना दोहराए जाने की चेतावनी दी।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने अमरनाथ हादसे पर जताया दुख. रेस्क्यू जारी