Fear Of Guldar : हरिद्वार वन विभाग द्वारा किए जाने वाले लाख दावे लगातार फेल होते नजर आते हैं। इन दिनों हरिद्वार का बीएचएल क्षेत्र वाइल्डलाइफ सफारी एरिया रात्रि के समय में लोगों के लिए दहशत बनता जा रहा है। नागरिक रात के समय में जहां इस एरिया में घूमने पसंद करते है तो अब यहां आए दिन गुलदार दिखना लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है।
Fear Of Guldar : सांभर का एक झुंड दिखा
सोशल मीडिया पर हरिद्वार का कल रात के दो वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं जिसमें एक वीडियो में गुलदार को बीएचएल की सड़कों पर आराम से घूमते हुए देखा जा सकता है। तो वहीं दूसरी वीडियो में बीएचएल के पास स्टेडियम के पास सांभर का एक झुंड दिखाई दे रहा है दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं और वन विभाग की द्वारा किए जाने वाले दावों की पोल खोल रहे हैं।
बता दे कि ऐसा पहली बार नहीं है कि बीएचएल क्षेत्र में गुलदार हो या फिर सांभर के झुंड को देखा गया हो लेकिन इस तरह से रात्रि में वन्यजीवों का बीएचएल के आसपास के क्षेत्र में घूमना किसी खतरे से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें : सरकार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की नसीहत, आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा पर रोज हो पूजा पाठ