Excise Department Raids : हरिद्वार में आबकारी विभाग कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। ऐसे में आबकारी विभाग ने लक्सर में कच्ची शराब के अड्डों पर छापेमारी करते हुए सैकड़ों लीटर लहन नष्ट की।
Excise Department Raids : विभाग चला रही अभियान
आबकारी विभाग हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत के बाद कच्ची शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर लक्सर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की। आबकारी विभाग को छापेमारी में पथरी नाले के पास 800 लीटर कच्ची शराब मिली जिसको टीम ने नष्ट कर दिया।
हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा का कहना है कि कच्ची शराब के माफियाओं को जड़ से खत्म करने में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि लक्सर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी में 1600लीटर कच्ची शराब बनाने वाली लहन को आबकारी विभाग की टीम ने नष्ट कर दिया है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें : अवैध खनन पर वन विभाग की कार्रवाई, दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज