Drinking Water Crisis In Haldwani : उत्तराखंड में गर्मी शुरू होते ही पानी का संकट भी गहराने लगा है। हल्द्वानी के दमुआढुंगा चंबल क्षेत्र में कई दिनों से पानी के लिए लोग हाहाकार कर रहे हैं। ऐसे में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने दमुआढुंगा चंबल क्षेत्र में लोगों से मिलकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
Drinking Water Crisis In Haldwani : लोगों में आक्रोश
हल्द्वानी के दमुआढुंगा चंबल क्षेत्र में कई दिनों से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश जब दमुआढुंगा चंबल क्षेत्र पहुंचे तो लोगों ने उनके सामने अपना आक्रोश व्यक्त किया। आक्रोशित लोगों ने विधायक के सामने पानी की समस्या को लेकर अपनी बात रखी। वहीं विधायक सुमित हृदयेश ने मौके पर अधिकारियों को फोन करके पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की। विधायक सुमित हृदयेश का कहना है कि पूर्व में हल्द्वानी और कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में 6 इंच की पाइप लाइन डालने पर सहमति बनी थी लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उनके क्षेत्र में पढ़ने वाली लाइन को 4 इंच की बिछा दी गई।
उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने शुक्रवार को कालाढूंगी में पानी के लिए 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं की घोषणा की लेकिन उनके क्षेत्र में पानी की समस्या सबसे बड़ी है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से पानी की समस्या बनी रही तो कुछ दिनों बाद गर्मी के चलते लोगों को पानी नसीब नहीं हो पाएगा।
ये भी पढ़ें : यूपी में पिटबुल कुत्ते का आतंक, दरोगा के बेटे पर किया हमला