Doctors Left Their Jobs For Pg : उत्तराखंड के 50 से अधिक डॉक्टरों के पीजी कोर्स करने के लिए नौकरी छोड़ने के बाद मरीजों के लिए परेशानियां खड़ी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने वाले इन डॉक्टरों के नौकरी छोड़ने से उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के लिए इलाज कराने के लिए बड़ा संकट पैदा हो गया है।
Doctors Left Their Jobs For Pg : स्वास्थ्य महानिदेशालय को भेजा प्रस्ताव
स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने वाले 50 से अधिक डॉक्टरों के पीजी कोर्स करने के लिए नौकरी छोड़ने से स्वास्थ्य केंद्रों में परेशानियां बढ़ गई है। वहीं मामले को लेकर सीएमओ डॉ. मनोज कुमार उप्रेती का कहना है कि डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि अभी सरकारी अस्पतालों में 251 डॉक्टरों की तैनाती है जबकि देहरादून के विभिन्न अस्पतालों में तैनात 50 से अधिक डॉक्टरों का पीजी कोर्स के लिए चयन होने से उन डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ दी है।
उन्होंने कहा कि विभाग के पास जितने डॉक्टर उपलब्ध है अभी उनकी मदद से मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : अयोध्या में पतली कमरिया मोरी गाने पर महिला सिपाहियों को रील बनाना पड़ा महंगा, हुए लाइन हाजिर