DM Inspected Hemkund Sahib Yatra Route : चमोली जिलाधिकारी वरूण चौधरी ने शनिवार को हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी, शौचालय एवं साफ सफाई व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। पुलना में नया बनाया गया पिलर टाइप स्टैंड पोस्ट (पीटीएसपी) और शौचालय में पानी की सप्लाई न मिलने पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को तत्काल पानी की व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए।
DM Inspected Hemkund Sahib Yatra Route : ईडीसी को डीएम ने लगाई फटकार
डीएम ने पर्यावरण विकास समिति (ईडीसी) को फटकार लगाते हुए शौचालय की नियमित साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भ्यूंडार, जंगलचट्टी, घोडा पडाव, घांघरिया, पुलना स्थित शौचालयों में साफ सफाई की नियमित व्यवस्था की जाए। जिन शौचालयों की मरम्मत की जानी है उनकी तत्काल मरम्मत करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि हेमकुंड यात्रा मार्ग की सभी व्यवस्थाओं का 1 जून को फिर से निरीक्षण किया जाएगा।
DM Inspected Hemkund Sahib Yatra Route : जहां पर भी कमियां है उनको तत्काल ठीक करें। इस दौरान उन्होंने हिदायत दी कि यात्रा व्यवस्थाओं में लापरवाही पाई गई तो संबधित अधिकारी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने कहा कि हेमकुंड यात्रा मार्ग पर 30 पीटीएसपी व टीटीएसपी है। घांघरिया स्थित टीटीएसपी पर काम चल रहा है। अगले 15 दिनों में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। पुलना स्थित पीटीएसपी व शौचालय में आज ही पानी सुचारू कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : अल्पसंख्यक आयोग को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों की अब खैर नहीं, नोटिस भेजने की तैयारी