Dhanbad Fire Accident : धनबाद के जोड़ाफाटक के आशीर्वाद अपार्टमैंट में बीते मंगलवार को हुए भीषण आग हादसे में कई मासूम लोगों की जानें चली गई । मृतकों की संख्या में महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है । आपको बता दें कि धनबाद में चार दिन में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना सामने आ रही है।
Dhanbad Fire Accident : 11 मंजिल आशीर्वाद टॉवर में आग
झारखंड जिले में धनबाद के शक्ति मंदिर रोड स्थित बहुमंजिला आशीर्वाद टॉवर में हुए इस भीषण आग हादसे ने सबका दिल दहला दिया है ।आग की लपटों ने कई मंजिलों को अपना जद में ले लिया । इस हादसे में 14 लोग तो जिंदा जलकर ही खाक हो गए । बताया जा रहा है की यह हादसा शाम के समय करीब 6:00 — 6:30 के बीच का है। इस हादसे में शिकार होने वालों की संख्या लगातार बढ़ ही रही है और इनमें मरने वालों की संख्या में सबसे ज्यादा महिलाऐं और बच्चे शामिल हैं। बिहार के भी कई लोगों की इस हादसे में जान चली गई वहीं लोग इस आगजनी की घटना में ही झुलस गए।
Dhanbad Fire Accident : आग लगने की वजह
आग लगने का कारण आशीर्वाद टॉवर में हो रहे विवाह समारोह को बताया जा रहा है । बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले इसी अपार्टमैंट में लगी थी । इस अपार्टमैंट में शादी की रौनक थी कुछ लोग तो पहले ही तैयार होकर सिद्धि विनायक बैंक्वेट हॉल चले गए लेकिन दूर — दराज से आए कई रिश्तेदार उस समय तैयार हो रहे थे और ज्यादातर महिलाएं और बच्चे फ्लैट में ही रुक गए। कोई गा रहा था तो कोई नाच रहा था कोई विधि विधान में जुटा था। रिपोर्टस के मुताबिक तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में दीपक से आग लग गई और धीरे — धीरे इस आग ने विकराल रुप धारण कर लिया जिससे पल भर में ही आग चौथी मंजिल में फैल गई।
Dhanbad Fire Accident : मातम में बदला खशी का माहौल
Dhanbad Fire Accident : दमकल विभाग के कई कर्मचारी और पुलिस अधिकारीयों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और ऐसे ही कई देर तक राहत — बचाव का कार्य चलता रहा। हादसे से जहां सुरक्षा मानकों को लेकर कई सवाल खड़ हुए है वहीं चीत्कार और एंबुलेंस के सायरन से पूरा इलाका दहल उठा। इस हादसे का दृश्य देखकर कई पुलिस कर्मी और फायर बिग्रेड टीम के सदस्य भी झुलस गए कहीं किसी बेटी की डोली उठने से पहले ही उसकी मां की अर्थी उठ गई तो कहीं एक मां ने खुद जलकर अपनी बेटी को बचाने के लिए आखिरी सांस तक अपने सीने से उसे चिपकाए रखा ।
यह भी पढ़ें :लोकसभा में वित्त मंत्री ने पेश किया 2023 बजट, अमृत काल का पहला बजट