Development Is Not Happening In Panchayats : खबर लक्सर से है जहां ग्राम पंचायतों में पिछले कुछ समय से प्रशासक नियुक्त किए हुए है। इसलिए पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों समेत तमाम जिम्मेदारी पंचायत कर्मचारियों के हवाले है लेकिन पंचायत कर्मचारियों द्वारा पंचायतों में विकास कार्य करने के नाम पर सरकारी धन का जमकर गोलमाल किया जा रहा है।
Development Is Not Happening In Panchayats : ग्रामीणों ने लगाए ये आरोप
लक्सर के हुसेनपुर-पंचायत के उप गांव मुटकाबाद में नालियों व रास्तों की सफाई के नाम पर हजारों रूपए का गोलमाल किए जाने का मामला चर्चाओं में है। ग्रामीण खुल्लम-खुल्ला आरोप लगा रहे है कि गांव में किसी प्रकार की कोई भी सफाई व्यवस्था नहीं हुई नालियों की सफाई हुई और न ही रास्ते व अन्य जगह पर किसी प्रकार का कोई सफाई कार्य कराया गया जबकि पंचायत कर्मचारियों द्वारा गांव में नालियों की सफाई आदि50 हजार से अधिक की राशि खर्च करना दर्शाता हुआ गांव में बोर्ड लगाया गया है यह बोर्ड लगाए जाने के बाद से ही ग्रामीणों में हलचल है और वे लगातार शिकायत कर रहे है।
Development Is Not Happening In Panchayats : कुछ ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत कर्मचारियों ने पिछले लंबे समय से गांव में कोई सफाई आदि नहीं कराई है बोर्ड लगाकर सरकार के धन को गोलमाल करने की मंशा कर्मचारियों की हो सकती है। कुछ ग्रामीण ये भी कह रहे है कि गांव में जब से प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हुआ है तबसे ही और पंचायतों का जिम्मा कर्मचारियों के हवाले हुआ है तब से ही कोई विकास कार्य पंचायत में नहीं हुए है।
Development Is Not Happening In Panchayats : दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई-एसडीएम
इस मामले में लक्सर एसडीएम गोपाल राम का कहना है कि ग्राम पंचायतों में कर्मचारियों द्वारा अनियमितता बरते जाने की शिकायतें तो मिल रही हैं। हुसैनपुर पंचायत के मुटकाबाद में सफाई के नाम पर पैसे का दुरुपयोग किए जाने का मामला अभी लिखित में उनके पास नहीं आया है लेकिन मौखिक रूप से जो जानकारी मिली है उसके आधार पर इस मामले की जांच खंड विकास अधिकारी लक्सर को सौंपी गई है। साथ ही जांच में कर्मचारियों के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए है।
ये भी पढ़ें : केंद्र ने उत्तराखंड को दिया झटका, नहीं दी हरिद्वार में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने की मंजूरी