Despite Being Banned In Haridwar : बिट्रिश काल से ही धर्मनगरी हरिद्वार के रेलवे फाटक ज्वालापुर से शांतिकुंज तक पूरे क्षेत्र को ड्राई एरिया घोषित किया गया है। इस पूरे क्षेत्र में मदिरा और मांस का सेवन करना वर्जित है बावजूद इसके यहां चोरी-छिपे धड़ल्ले से शराब बेची और खरीदी जाती है इतना ही नहीं गंगा घाटों के किनारे विशेष रूप से हर की पैड़ी के आसपास के इलाके में न केवल नॉनवेज पकाया बल्कि परोसा भी जा रहा है।
जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बाद भी यदि क्षेत्र में कोई मदिरा और मांस का प्रयोग करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Despite Being Banned In Haridwar :
ब्रह्मकुंड के पास बिक रहा नॉनवेज :
Despite Being Banned In Haridwar : इन दिनों सोशल मीडिया में हरिद्वार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि हर की पैड़ी से चंद कदम की दूरी पर अवैध रूप से लगाई गई खाने की ठेली पर आमलेट परोसा जा रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि इसको देखकर न तो गंगा किनारे आमलेट बनाने से दुकानदार को कोई दिक्कत हो रही है और न ही खुलेआम बैठकर इसे खाने वाले को।
Despite Being Banned In Haridwar : वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि हरिद्वार पूरी तरह से नॉनवेज व शराब के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र है इसके बाद भी अगर इस क्षेत्र में कोई इनका प्रयोग करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिए कोतवाल हरिद्वार को बोल दिया गया है जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : बॉलीवुड VS साउथ की डिबेट पर अक्षय कुमार का बड़ा बयान, कहा—बंद करो देश को बांटना