Death Toll Is Increasing In Kedarnath : चारधाम यात्रा में आए दिन मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को भी केदारनाथ में 2 तीर्थ यात्रियों ने दम तोड़ा है। ऐसे में अब सिर्फ केदारनाथ में ही मरने वालों का आंकड़ा 90 पहुंच गया है।
Death Toll Is Increasing In Kedarnath :
7 लाख से अधिक ने किए धाम में दर्शन :
केदारनाथ में जहां अब तक लाखों लोगों ने दर्शन कर लिए है तो वहीं कई तीर्थ यात्रियों ने यात्रा के दौरान दम भी तोड़ दिया है। बता दें कि केदारनाथ में मंगलवार को दर्शन कर गौरीकुंड लौट रहे राजस्थान निवासी पति—पत्नी के ऊपर पहाड़ से पत्थर गिर गया जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मौके पर एसडीआरएफ व एनडीआरफ की टीम ने दोनों घायलों को रेस्क्यू कर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया जबकि पत्नी घायल अवस्था में है।
Death Toll Is Increasing In Kedarnath : उधर उसी दिन आपदा प्रबंधन टीम को सूचना मिली कि रामबाड़ा क्षेत्र में एक व्यक्ति बेहोश हो गया है। उस बेहोश व्यक्ति को सूचना मिलते ही चौकी भीमबली से डीडीआरएफ एवं भीमबली एमआरपी सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तो वहीं 6 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में अब तक 7 लाख 65 हजार 431 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके है।
ये भी पढ़ें : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने किया स्टोन क्रेशरों का निरीक्षण, दिए ये निर्देश