Ddu University Replaces Foriegn Writers : पोस्ट ग्रेजुएशन की कक्षाओं के कोर्स में छात्र अब ब्रिटिश उपन्यासकार शेक्सपियर, मिल्टन आदि के नाटक और उपन्यास की जगह देश के प्रसिद्ध और चर्चित नाटक, लेख पढ़ सकेंगे। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने पहल शुरू करते हुए पोस्ट ग्रेजुएशन की कक्षाओं के कोर्स में चेतन भगत, अमीश त्रिपाठी, गुलजार के उपन्यास के साथ ही हैरी पॉटर को कोर्स में शामिल किया है।
Ddu University Replaces Foriegn Writers : नवीन लेखक को मिलेगा मौका
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने छात्रों को साहित्य जगत से रूबरू कराने के लिए नवीन लेखकों के सुप्रसिद्ध किताबों, कविताओं और कहानी नाटक को नए सत्र में शामिल किया है। डीडीयू के अंग्रेजी विभाग के छात्र गीत, कालजयी नाटक और उपन्यास पढ़ सकेंगे। जबकि अगले सेमेस्टर में छात्रों को महाकवि कालिदास का अभिज्ञान शकुंतलम और भवभूति के संस्कृत में नाटक उत्तर रामचरितम को अनुवाद करा कर पढ़ाया जाएगा।
Ddu University Replaces Foriegn Writers : बता दे कि पोस्ट ग्रेजुएशन की कक्षाओं के कोर्स में पहले ब्रिटिश उपन्यास को शामिल किया गया था लेकिन अब नई शिक्षा नीति पर आधारित पीजी कोर्स में विदेशी लेखकों की जगह देश के प्रसिद्ध व चर्चित नाटक और उपन्यास को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें : साईं बाबा पर विवादित बयान के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने मांगी माफी, उनकी भावना किसी को ठेस पहुंचाना नहीं