Cyber Thugs In Haldwani : उत्तराखंड में साइबर ठगों के हौंसले लगातार बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे है। हल्द्वानी से भी ठगी का मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री कुसुम योजना के नाम पर योजना की जानकारी ऑनलाइन सर्च करना भारी पड़ गया है। साइबर ठगों ने इस योजना के नाम पर एक व्यक्ति से 60 हजार 600 रूपए की ऑनलाइन ठगी की है। वहीं अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
Cyber Thugs In Haldwani :
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज :
हल्द्वानी कोतवाली निवासी परवेज खान ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि उनकी पैतृक जमीन पर सिंचाई के लिए सोलर पंप सब्सिडी के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना की वेबसाइट पर सर्च करने पर एक मोबाइल नंबर मिला। जब उसने उस नंबर पर फोन किया तो उक्त व्यक्ति ने फोन रिसीव करते हुए अपना नाम मनोज कुमार बताया।
Cyber Thugs In Haldwani :
उस व्यक्ति ने योजना के बारे में पूरी जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत 10% लाभार्थी को जमा करना होगा जिसके बाद 90% भारत सरकार सब्सिडी देगी। पीड़ित का कहना है कि उसके बाद व्यक्ति ने आईडी और पिन नंबर का डिटेल लिया और योजना के नाम पर लोन देने की बात कही। जिसके बाद उसने उक्त व्यक्ति पर भरोसा करते हुए ₹5,600, ₹21,000, ₹34,020 तीन किश्तों में राशी जमा कर दी।
Cyber Thugs In Haldwani : पीड़ित ने कहा कि उक्त व्यक्ति ने अब अपना फोन नंबर बंद कर लिया है और उसको योजना का लाभ नहीं मिल सका। वहीं अब पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : रामनगर में पति की हैवानियत, पत्नी पर डाला तेजाब