Court Imprisonment To Accused Of Rape : देहरादून में युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा सुनाई है और आरोपी पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है। पुलिस ने दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Court Imprisonment To Accused Of Rape : आरोपी ने किया ब्लैकमेल
स्पेशल फास्ट ट्रैक की अदालत ने युवती के साथ रेप करने वाले दोषी को 10 साल की सजा सुनाते हुए 25 हजार का जुर्माना लगाया है। बता दे कि 2019 में विकासनगर कोतवाली में पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि वह विकासनगर में किराए के मकान में रहती है और 2 साल से कपड़े की दुकान में काम करती थी और विकासनगर में दुकान पर काम करने वाली युवती का दूर का रिश्तेदार उसके संपर्क में आया और जान पहचान होने के बाद आना जाना शुरू हो गया।
जब एक दिन आरोपी ने बाहर युवती को जूस पिलाया और जूस पीने के बाद वह बेहोश हो गई। आरोपी ने बेहोशी की हालत में युवती के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया। जिसके बाद आरोपी लगातार युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। शासकीय अधिवक्ता किशोर कुमार सिंह का कहना है कि अभियोजन की ओर से 5 गवाह पेश किए गए और आरोपी को दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा सुनाई गई और 25000 का जमाना लगाया गया।
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, अडानी को दिया गया पीएफ का पैसा