Congress’s 2 Leaders Left The Party : उत्तराखंड में कांग्रेस को जोर का झटका लगा है। सोमवार सुबह कांग्रेस के दो दिग्गजों ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की है। पार्टी के प्रवक्ता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी और महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन ने कांग्रेस छोड़ने का एलान किया है। सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर करते हुए डॉ. आरपी रतूड़ी ने इसकी जानकारी दी है।
Congress’s 2 Leaders Left The Party :
क्या आप में होंगे शामिल! :
कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर बगावती सुर देखने को मिल रहे है। जहां पार्टी के दो चर्चित चेहरों ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है। वहीं अब कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी के प्रवक्ता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी और महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद आप पार्टी में शामिल हो सकते है।
Congress’s 2 Leaders Left The Party : बता दें कि सोमवार को महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन और पार्टी के प्रवक्ता और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी ने कांग्रेस छोड़ने का एलान किया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये दोनों ही दिग्गज आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते है।
ये भी पढ़ें : दून मेडिकल कॉलेज में टेलीमेडिसिन की व्यवस्था जनता से हो रही दूर !