Congress Targets Pm Modi Tour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर जहां बीजेपी और प्रशासन पूरी प्लानिंग के साथ तैयारियों में जुटी हुई है। तो वहीं कांग्रेस ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि हे मुनिवर यहां आएं तो कुछ वरदान देकर जाए।
Congress Targets Pm Modi Tour : करण माहरा की अपील
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कटाक्ष किया है। करण माहरा का कहना है कि पीएम मोदी कभी खुद को गंगा का पुत्र तो कभी पंजाब का पुत्र कहते है और ये भी कहते है कि उन्होंने यहां चाई भी बेची है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उत्तराखंड के लिए कहते है कि उन्होंने यहां काफी तपस्या की है।
ऐसे में जब मुनिवर केदारनाथ आ रहे है तो कुछ वरदान देकर जाएं और जो प्रसाद ईश्वर ने उनकी झोली में डाला है उसका कुछ वितरण उत्तराखंड को भी करें। बता दें कि पीएम मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें : खराब मौसम बना हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह, जांच के आदेश हुए जारी