Congress Reaction Ganesh Joshis Statement : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की शहादत को एक्सीडेंट वाले विवादित बयान पर बवाल मच गया है। जहां अपने इस बयान पर गणेश जोशी अभी भी अड़े हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने मंत्री के बयान की कड़ी निन्दा करते हुए उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग की है।
Congress Reaction Ganesh Joshis Statement : मंत्री पद से हटाने की बड़ी मांग
गांधी परिवार पर दिए गए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के विवादित बयान के बाद राज्य में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने आज प्रदेश भर में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का पुतला दहन करते हुए उनपर कई तीखे हमले किए। राजधानी देहरादून के एश्ले हॉल चौक में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गणेश जोशी का पुतला दहन कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस का कहना है कि गणेश जोशी ने अपने इस बयान से संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है।
Congress Reaction Ganesh Joshis Statement : उन्होंने कहा कि भाजपा के इस बयान की देश के लिए समर्पित राष्ट्रभक्त को निंदा करनी चाहिए कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत को उन्होंने हादसे का परिणाम बताया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मंत्री के दिमाग से सत्ता के मद को उतारने की आवश्यकता है। आपको बता दें कि गणेश जोशी ने कहा था कि शहादत गांधी परिवार की बपौती नहीं है इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या सिर्फ एक दुर्घटनाएं थी शहादत नहीं।
ये भी पढ़ें : पुलिस पर बीजेपी नेता के बेटों ने किया हमला, सिपाही पर मारी रॉड़