Congress Protest On Budget Session : गैरसैंण में आयोजित विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई जारी है। ऐसे में सदन के अंदर और बाहर कांग्रेस ने गन्ना समर्थन मूल्य को बढ़ाने और गन्ना किसानों को भुगतान को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
Congress Protest On Budget Session : किसानों को करें भुगतान
विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में गन्ना समर्थन मूल्य का मुद्दा गरमाया। जहां सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले कांग्रेस के विधायकों ने गन्ना लेकर विधानसभा परिसर में गन्ना समर्थन मूल्य को बढ़ाने के साथ ही किसानों के भुगतान को लेकर सरकार के खिलाफ हमला बोला। तो वहीं सदन के अंदर भी कांग्रेस ने गन्ना समर्थन मूल्य को बढ़ाए जाने का मुद्दा उठाया।
कांग्रेस विधायक आदेश चौहान का कहना है कि किसानों को सरकार से उम्मीद थी कि वह फसलों का दाम बढ़ाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों से जुड़े उत्पादों के दाम तो सरकार ने बढ़ाए है लेकिन गन्ना किसानों के दामों को नहीं बढ़ाया गया।
ये भी पढ़ें : 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट ने किया हैरान