Census Start In January : उत्तराखंड में जनगणना को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। माना जा रहा है कि अगले साल जनवरी में जनगणना शुरू हो सकती है। ऐसे में भारत के महारजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से दोबारा तैयारी शुरू करने के बाद प्रदेश में जनगणना के लिए निकायों से रजिस्टर आदि मंगाने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।
Census Start In January : डिजिटल मोड भी निभाएगा भूमिका
2020 से अटकी जनगाणना की प्रक्रिया अब अगामी दिनों में शुरू हो सकती है। जनगणना 2021 की शुरुआत अप्रैल 2020 से होनी थी लेकिन कोविड महामारी के चलते इसे रोक दिया गया था ऐसे में अब कोरोना पर नियंत्रण पाने के बाद भारत के महारजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से दोबारा तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दें कि देशभर में पहले जनगणना दो चरणों में होनी थी।
इस पहले चरण के दौरान अप्रैल से सितंबर 2020 तक की मकानों की सूची बनाकर तैयार करनी थी जबकि दूसरे चरण में नौ फरवरी से 28 फरवरी 2021 के बीच जनसंख्या की गणना होनी थी लेकिन 2020 में कोविड ने ऐसा कोहराम मचाया कि इसका असर जनगणना पर भी पड़ा और कोविड के चलते लगे लॉकडाउन से जनगणना की प्रक्रिया भी स्थगित कर दी गई थी।
Census Start In January : महारजिस्ट्रार कार्यालय ने दोबारा जनगणना के लिए पिछले साल फ्रीजिंग की डेट 31 दिसंबर 2021 तय की थी लेकिन इस साल भी जनगणना शुरू नहीं हो सकी। जिसके बाद अब नए सिरे से जनगणना की तैयारी शुरू की गई है। जनगणना के लिए उत्तराखंड में निकायों से रजिस्टर आदि मंगाने की कार्रवाई भी चल रही है। तो वहीं इस बार की जनगणना डिजिटल भी होगी।
ये भी पढ़ें : भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का बड़ा प्रहार, रिश्वत लेने के आरोपी डिप्टी एसपी को बनाया सिपाही