Congress On New Parliament House : नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए भाजपा को घेर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि पीएम राष्ट्रपति को बाईपास करना चाहते हैं।
Congress On New Parliament House : राष्ट्रपति के हाथों हो उद्घाटन
नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दल पीएम नरेंद्र मोदी की जगह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नए संसद भवन का उद्घाटन करने की बात कह रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि संसदीय पंरपराओं और मान्याताओं के अनुसार राष्ट्रपति को ही नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए लेकिन संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से न करवा कर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति देश की संवैधानिक प्रमुख है और उनसे उद्घाटन ना कराना लोकतंत्र और संविधान का अपमान है।
ये भी पढ़ें : पहलवानों को मिला बाबा रामदेव का सपोर्ट, सलाखों के पीछे होना चाहिए बृजभूषण सिंह