Congress On Lpg Price Hike : घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश भर में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जहां कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने चूल्हे पर आलू उबालकर विरोध जताया तो वहीं विधायक सुमित हद्येश समेत कई कार्यकर्ताओं ने सिर पर सिलेंडर उठाकर केंद्र सरकार पर हमला बोला।
Congress On Lpg Price Hike : चूल्हे पर उबाले आलू
गैस सिलेडर के दामों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ देहरादून के एसले हॉल चौक पर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसजनो ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर को सिर पर उठाकर सरकार पर जमकर निशाना साधा।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने कहा की बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार का नारा देने वाली भाजपा लगातार महंगाई बढ़ा रही है आम आदमी परेशान है लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है जिसका कांग्रेस लगातार विरोध करती रहेगी।
ये भी पढ़ें : हाथरस गैंगरेप में तीन आरोपी बरी, कोर्ट ने एक को माना दोषी