Cm Kejriwal Holds Emergency Meeting : दिल्ली में बढ़ती सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। केजरीवाल का कहना है कि पीएम मोदी इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब अति हो जाती है तो प्रकृति अपना काम करती है ऐसे में ऊपर वाले का झाड़ू चलेगा और दोगुनी रफ़्तार से आम आदमी पार्टी का काम होगा।
Cm Kejriwal Holds Emergency Meeting : प्रकृति करेगी अपना काम
बुधवार शाम को दिल्ली में बदले राजनीतिक हालात पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप विधायक और पार्षदों के साथ इमरजेंसी बैठक की। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी सिर्फ आदमी पार्टी सरकार का काम रोकने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य में जो काम किया गया है उसकी चर्चा दुनिया में होती है और पीएम नहीं चाहते कि यह काम हो इसलिए इनकी गिरफ्तारी करवाई गई ताकि दिल्ली सरकार का काम रूक सकें।
उन्होंने कहा कि बैठक में तय किया गया है कि 5 मार्च से आप विधायक, पार्षद के साथ ही मंत्री दिल्ली जाकर लोगों से संपर्क करने के साथ ही मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी का सच उन्हें बताएंगे। इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि यदि मनीष सिसोदिया बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे तो कल ही उनकी रिहाई हो जाएगी और यदि सत्येंद्र जैन भी बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे तो उनके सारे मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे क्योंकि भ्रष्टाचार तो मुद्दा है ही नहीं असली मुद्दा काम रोकने का है।
ये भी पढ़ें : सेल्फी लेने के लिए कई फीट ऊॅंची पानी की टंकी पर चढ़े नाबालिक बच्चे